बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर शुक्रवार को चेतावनी बिन्दु से 27 सेमी नीचे पहुंच गया। इस जलस्तर घटने से कटान का खतरा कम हो गया है। इससे बाढ़ खंड कर्मियों ने राहत की सांस ली। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो जलस्तर बीते 24 घण्टों में 47 सेमी कम होकर सायं छह बजे 91.44 मीटर रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी के तट की मिट्टी में काफी नमी हो जाने से कमजोर हो गया है। इन्होने बताया कि बताया कि यदि दुबारा जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई तो संवेदनशील जगहों पर भीषण कटान का डर सताने लगा है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र में बाढ़ खंड कर्मी संवेदनशील जगहों जैसे रानीपुर कठवनियां, केशवपुर, भरथापुर, संदलपुर, छतौना मांझा क्षेत्र, कन्हईपुर गांवों पर निरन्तर निगरानी कर रहे हैं। डैम्पनर व बनाए गये कटर...