अयोध्या, दिसम्बर 11 -- 2.39 करोड़ की लागत से पर्यटन विभाग विकसित कर रहा नया आकर्षण पर्यटकों की सुविधा के लिए मजबूत रिटेनिंग वॉल और सुरक्षित जेटी निर्माण जारी अयोध्या,संवाददाता। रामनगरी को पर्यटन केंद्र बनने की दिशा में तेजी से सरकार काम कर रही है। सरयू नदी के किनारे चल रहा आधुनिकीकरण इसी परिवर्तन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पर्यटन विभाग द्वारा 2.39 करोड़ रुपये की लागत से सरयू तट पर आधुनिक वॉटर स्पोर्ट्स रैम्प, बोट शेड, रिटेनिंग वॉल और जेटी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। यह कार्य यूपीपीसीएल के सहयोग से समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है। इन आधुनिक सुविधाओं के तैयार होने से अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब केवल धार्मिक दर्शन ही नहीं, बल्कि रोमांचक जल-पर्यटन का अनुभव भी उठा सकेंगे। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक मनोज शर्मा के अनु...