अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या। 'झूलन में आज सज धज के युगल सरकार बैठे हैं..' के आचार्य प्रणीत पदों के गायन के साथ सरयू तट पर गूंज रही स्वर लहरियों से श्रद्धालु जन भाव विभोर हैं। हरियाली तीज से जहां खास-खास मंदिरों में झूलन उत्सव का श्रीगणेश हुआ था। वहीं एकादशी के पर्व से अयोध्या के सभी मंदिर उत्सव से आच्छादित हो जाएगा। उधर सावन के अंतिम सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनों-बसों व निजी वाहनों से आगमन लगातार जारी है। मणिराम छावनी में चल रहे झूलनोत्सव में संगीतकारों के उत्साह वर्धन के लिए वयोवृद्ध संत व श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज स्वयं देर शाम तक उत्सव में शामिल होते हैं। रंगमहल में गलबहियां की अनोखी झांकी सजेगी कल: रामजन्मभूमि के दर्शन मार्ग पर स्थित प्राचीन रंगमहल में फिर मंगलवार को...