अयोध्या, फरवरी 25 -- अयोध्या। सरयू घाट स्थित संत तुलसीदास घाट पर इन दिनों फिसलन बढ़ गई है। जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालु चोट खा रहे हैं। सोमवार को राजस्थान बीकानेर की रहने वाली सीता देवी (50) फिसल गई । स्थानीय लोग तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें श्री राम अस्पताल में इलाज के लिए यहां डॉक्टरों ने घायल महिला की हड्डी टूटने की जानकारी दी। लोगों ने बताया फिसलन बढ़ जाने के कारण प्रतिदिन कई लोग घायल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...