बस्ती, सितम्बर 8 -- विक्रमजोत। सरयू नदी का जलस्तर रुक रुक कर कम हो रहा है। नदी का लेवल घटने के साथ लोगों को अब कटान की चिंता सताने लगी है। अपस्ट्रीम में नदी का पानी स्थिर है। इससे पूर्व नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था, लेकिन कुछ दिनों में अचानक नदी का लेवल तेजी से बढ़ गया। इसके बाद बाढ़ प्रभावित गांवों में हाहाकार मच गया था। अब नदी के जल स्तर में कमी देखी जा रही है। इससे ग्रामीणों व बाढ़ खंड विभाग के जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जल कर्मी बलराम ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 से करीब 27 सेमी ऊपर 93.00 मीटर रिकार्ड किया गया। बताया की नदी लगातार घट रही है, अगले कुछ दिनों में नदी का पानी और कम होने की संभावना है। पिछले तीन दिनों से बाढ़ प्रभावित गांवों म...