अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रदेश की अन्य नदियों की तरह सरयू का जलस्तर भी बढ़ते क्रम है। चेतावनी बिंदु को पार करते हुए नदी 86 सेंटीमीटर अधिक बह रही है। यानी डेंजर लेबिल लाल निशान से केवल 14 सेंटीमीटर जलस्तर दूर है। प्रति दो घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने की गति इसी तरह बनी रही तो मंगलवार की सुबह तक यह लाल निशान को पार कर सकता है। मयाबाजार संवाददाता के मुताबिक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए उपजिलाधिकारी सदर ने सोमवार को कटान क्षेत्रों का निरिक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर कटान से बचाव के लिये जिम्मेदार कार्यदायी संस्था बाढ़ कार्य खंड अयोध्या के अधिकारीयों को फोन पर बात कर सतर्क करते हुए हिदायत भी दिया और कहा कि यदि आबादी क्षेत्र में कटान हुई तो जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नपेंगे...