गोरखपुर, सितम्बर 16 -- -सचित्र परिचय बड़हलगंज/ कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरयू नदी के साथ राप्ती और रोहिन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से दक्षिणांचल से लेकर कैम्पियरगंज इलाके के ग्रामीणों में दहशत है। सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण जगह-जगह हो रहे कटान से ग्रामीणों में आक्रोश है। बड़हलगंज क्षेत्र में नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव से बाढ़ से प्रभावित लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जलस्तर कभी कम हो रहा तो कभी बढ़ रहा है। इस कारण कछार क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो रही हैं। उधर, सरयू नदी की कटान ज्ञानकोल और बगहा में जारी है। बगहा में सड़क के किनारे बसे लोगों व प्राथमिक विद्यालय पर कटान का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। ज्ञानकोल में भी कटान जारी है। ज्ञानकोल के कामता यादव, सबरजीत यादव, बंशी यादव, जोतिया देवी का कहना हैं कि कब तक कटान की म...