जमशेदपुर, फरवरी 23 -- जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में शनिवार को जनसुविधा प्रतिनिधियों के साथ जरूरी बैठक की। इस बैठक में बिजली, पानी और साफ-सफाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बैठक में मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जनसुविधा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी राय को दी। बताया कि ओल्ड सुभाष कालोनी, संजय पथ में रोड नंबर 2 से 6 तक, शंकोसाई के रामनगर और श्यामनगर, शंकोसाई, रोड नंबर 5 में जेपी स्कूल के पीछे, एकता नगर, मानगो पोस्ट आफिस रोड में गौड़ बस्ती, शांतिनगर, कृष्णानगर, लक्ष्मणनगर, मुंशी मोहल्ला, मजार लाइन, डिमना रोड में महेन्द्र मैरिज के पीछे गुडरू बासा, तिर्की मैदान, ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित रोड नंबर 18 वेस्ट तथा कुली रोड आदि इलाक...