मऊ, सितम्बर 8 -- दोहरीघाट। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि का क्रम लगातार जारी है। हालांकि, वृद्धि की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन उफान तेज हो गया है। उफनती लहरों से निकल रही भयंकर गर्जना की आवाज सुनकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में तीन सेमी बढ़कर नदी का जलस्तर 70.18 मीटर पर पहुंचा गया है, जो खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 28 सेमी ऊपर बह रही है। बाढ़ का पानी गांवों की तरफ बढ़ने से ग्रामीणों में खलबली मच गई है। वहीं, बंधों के नीचे खेतों में बाढ़ का पानी तेजी से भर रहा है, इससे फसलें डूब गई हैं। किसान डूबी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो शनिवार को 70.15 मीटर पर था, जो रविवार की शाम चार बजे तक 70.18 मीटर पर पहुंच गया। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 28 सेमी ऊपर बह रही है। साथ ही धारा का प्रवाह तीव्र है, जि...