संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- धनघटा/पौली, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में जलस्तर में 15 सेमी. की कमी आई है। नदी के जलस्तर में आई गिरावट से ढोलबजा व पड़रिया में कटान में जहां तेजी आने का खतरा बढ़ गया है तो वहीं मांझा क्षेत्र में बनी जगह-जगह जलजमाव की स्थिति से माझा क्षेत्र के गांवों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बन गया है जिसको लेकर माझावासी काफी भयभीत नजर आ रहे है। मंगलवार की शाम लाल निशान 79.400 मीटर के सापेक्ष नदी का जलस्तर 78.700 पर पहुंच कर स्थिर हो गया है। नदी का जलस्तर कम होने से नदी का पानी सिमट कर तेजी से नदी के मुख्य धारा में पहुंच रहा है लेकिन अभी भी उक्त गांवों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे जलजनित संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। उक्त गांवों में व...