बस्ती, जून 16 -- बस्ती, निज संवाददाता सरयू नदी के बाढ़ और बांध के कटान की संभावनाओं को तलाशन के लिए शासन की ओर से नियुक्त दो सदस्यीय टीम बस्ती पहुंची। इस टीम ने लोलपुर विक्रमजोत और विक्रमजोत धुसवा बांध का निरीक्षण किया। इन तटबंधों को सुरक्षित बनाने के लिए इन दिनों काम चल रहा है। टीम ने तटबंधों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को समय से काम पूरा कराने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता सरयू संजय त्रिपाठी व मुख्य अभियंता गोंडा क्षेत्र रविवार दोपहर तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों की टीम सरयू नदी के तट पर बने जनपद की सीमा घघौवा से कलवारी तटबंध तक बंधे पर बने मार्ग से गए। विक्रमजोत, संदलपुर, कन्हईपुर, 10 नंबर ठोकर पर चल रहे डैम्पनर के निर्माण कार्य सहित तटबंध को सुरक्षित बनाने के लिए वहां बोल्डर बिछाने के कार्य को देखा। बाढ़...