संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। सरयू की बाढ़ के पानी से धनघटा के चार गांव घिरे हैं। यहां नाव से आवागमन हो रहा है। कई गांव को जाने वाले रास्तों पर पानी चढ़ गया है। सीवान में पानी फैल जाने से पशुओं के चारे की समस्या बढ़ गई है। कई स्थानों पर बंधे के पास तक बाढ़ का पानी फैला है। बीते कई दिनों से नदी के जलस्तर में उफान के दौरान औसतन रोज 10 से 15 सेमी. की जलस्तर में वृद्धि हो रही थी जिसका नतीजा रहा कि नदी का जलस्तर लगातार लाल निशान के करीब पहुंचता जा रहा था। शनिवार की शाम नदी का जलस्तर जहां लाल निशान से मात्र 25 सेमी. नीचे रहा तो वहीं बीते 24 घंटे के भीतर जलस्तर में मामूली कमी दर्ज की गई और रविवार को जलस्तर 5 सेमी. कम हो गया। रविवार की शाम नदी का जलस्तर लाल निशान 79.400...