मऊ, मई 9 -- दोहरीघाट। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर नईबाजार के पास बने नए पुल पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। नदी उस पार नए पुल के एप्रोच के पास कटान होने से खतरा बढ़ गया है। इसे रोकने के लिए आठ माह पूर्व विशेषज्ञों की टीम ने सर्वे किया था, जिसके बाद बचाव कार्य कराया गया है। वहीं, सुरक्षा उपायों को जांचने के लिए एनएचएआई ने एक बार फिर दूसरी बार विशेषज्ञों की समिति बनाई है। इसकी रिपोर्ट पर बचाव कार्य शुरू होगा। दोहरीघाट क्षेत्र के नईबाजार के पास सरयू नदी पर बने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल पर साढ़े तीन साल पहले भी कटान की चपेट में आ गया था। इसके बाद इसके आठ पिलरों की संख्या बढ़ाते हुए लंबाई बढ़ा दी गई थी। और सरयू नदी पर करीब 1400 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया गया है। इसके दोनों लेन पर आवागमन भी शुरू हो गया है, लेकि...