संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सरयू नदी में आई बाढ़ से पौली ब्लाक क्षेत्र के पड़रिया में लगी कटान अभी नहीं थमी है। चौबीस घंटे के अंदर तीन बीघा से अधिक जमीन और नदी में समाहित हो गई है। वहीं अन्य इलाकों में जलस्तर कम होने से बाढ़ पीड़ितों को राहत हो रही है। इसके बावजूद समस्याएं बरकरार हैं। ग्रामीण पशुओं के चारा समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। सरयू नदी का जलस्तर कम‌ होने से महाबांध के तटवर्ती गाँवों के लोगों को राहत की सांस मिल रही है। परन्तु जगह-जगह जल जमाव होने से बाढ़ पीड़ित अभी अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। वहीं पड़रिया गांव में हो लगातार जारी कटान ने किसानों की चिन्ता और बढ़ा दी है। बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के तेजपुर, भोतहा, पड़रिया के ग्रामीणों ने बताया कि नदी की कटान से 24 घं...