मऊ, फरवरी 8 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के पतनई गांव के सामने सरयू नदी किनारे शुक्रवार को लगभग 65 साल के एक बुजुर्ग का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस को शक है कि शव बहकर आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पतनई गांव के ग्रामीण सरयू नदी की तरफ गए तो किनारे पर शव पड़ा हुआ देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह मय हमराहियों संग घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को पुलिस ने जिला अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया। इस संबं...