मऊ, जुलाई 24 -- दोहरीघाट। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश का सरयू नदी के जलस्तर पर दिखने लगा है। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में तीन सेमी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, अब भी नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से काफी नीचे है, लेकिन बढ़ते जलस्तर को लेकर सिंचाई विभाग अलर्ट हो गया है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रिंस कुमार ने बताया कि मंगलवार को 67.60 मीटर जलस्तर था जो बुधवार को बढ़कर 67.63 मीटर हो गया है। जलस्तर का खतरा बिंदु 69.90 मीटर है। अभी फिलहाल बीच-बीच में जलस्तर स्थिर हो जाता है, लेकिन फिर एकाएक बढ़ने लगता है। उन्होंने बताया कि अब यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पहाड़ों पर बरसात ज्यादा होते ही जलस्तर तेजी से बढ़ने लगेगा। बताया कि सिंचाई विभाग के सभी कर्मचारी नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। प्रति घंटे जलस्तर को मापने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी ...