संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले तीन चार दिन में सरयू नदी का जलस्तर घटने के बाद ग्रामीणों को राहत हुई। वहीं रिंग बांध के कटे हिस्से की मरम्मत कर रिंग बांध के अंदर बसे ग्रमीणों को राहत दी। कुर्मियान टोला में नदी के दबाव से रिंग बांध कटने से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई थी। कई गांव के सीवान में पानी फैल गया था। दूसरी ओर पौली के पड़रिया में लगी कटान धीमी गति से जारी है। तीन दिन में दो सौ मीटर जमीन नदी में विलीन हो गई है। नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। दो दिन में लगभग तीस सेमी जलस्तर बढ़ गया है। सरयू नदी के जल स्तर मे कमी होने पर एसडीएम व बीडीओ ने रिंग बांध का निरीक्षण किया था। एसडीएम के निर्देश पर रिंग बांध के कटे हिस्से की मरम्मत की गई। छपरा मगर्वी गांव के महातट बन्ध के दक्षिण कुर्मियान टोला से गुलरिहा सिवान के पीच...