मऊ, सितम्बर 10 -- दोहरीघाट। सरयू का जलस्तर अब तेजी घटने लगा है। बीते घंटे में सरयू के जलस्तर में 35 सेमी की हुई कमी है। जलस्तर खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 25 सेमी नीचे है। अब बाढ़ का पानी भी तेजी से सिमटने लगा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन घटते जलस्तर के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में कटान का खतरा बढ़ गया है। उधर, दोहरीघाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सिवानों में बाढ़ ने लहलहाती धान और गन्ना सहित सब्जी आदि फसल काफी दिन तक डूबी होने से खराब होने की संभावना बढ़ गई है। सरयू के जलस्तर पर नजर डाले तो सोमवार को 70.00 मीटर पर था जो मंगलवार को 25 सेमी घटकर 69.65 मीटर पर पहुंच गया। जलस्तर घटने से बाढ़ से लोगों को राहत मिली है। तो वहीं तटवर्ती क्षेत्रों में कटान की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि जब सरयू का जलस्तर घटता-बढ़ता है तो भयंकर कटान होती है...