बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती। विकास क्षेत्र विक्रमजोत में नदी का जलस्तर होते ही किनारों पर कटान तेज हो गई है। कटान को देखकर ग्रामीण चिंतित हैं। अब आशियानों के उजड़ने का संकट मंडराने लगा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम ने बताया कि नदी का जलस्तर 92.730 मीटर पर रिकार्ड हुआ। नदी के जलस्तर में धीमी गति से कमी हो रही है। जलस्तर अभी स्थिर है। जलस्तर में हो रही कमी से किनारे बसे तटबंध विहीन गांव के लोगों की नींद उड़ी हुई है। लोग रात को भी किनारों पर जागकर कटान क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। उन्हें कटान का डर सता रहा है। क्षेत्र के रानीपुर कठवनियां, केशवपुर, भरथापुर, कल्यानपुर के पड़ाव क्षेत्र, संदलपुर, भौसिया, कन्हईपुर, पकड़ी संग्राम, अर्जुनपुर, मड़ना माझा, माझा किता अव्वल सहित अन्य गांवों के किनारों पर नदी दबाव बना रही है। दो दिनों म...