बलिया, जून 19 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सरयां गांव में मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने करीब चार राउंड फायरिंग किया। अंधेरे के बीच फायरिंग होने से गांव में खलबली मच गयी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे आरोपी भागने में कामयाब हो गये। बताया जाता है कि बाइक सवर दो बदमाश सरयां गांव के किसी युवक को खोजते हुए पहुंचे थे। जब वह नहीं मिला तो दहशत फैलाने के लिए बदमाश फायरिंग करने लगे। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि सरयां गांव के एक व्यक्ति ने फोन कर फायरिंग की जानकारी दी थी। हालांकि इस मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गयी है। पुलिस बुधवार को भी इस मामले की जांच करने में जुटी रही। एसओ अजय पाल का कहना है कि गोली चलने की बात सामने आ रही है। हाल...