बलिया, मार्च 17 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सरयां गांव के राजेश साहनी हत्याकांड के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाठी-राड आदि सामान भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का सोमवार को चालान कर दिया। बारात में हुए विवाद को लेकर डूमरी गांव के युवकों ने शनिवार की रात सरयां निवासी 45 वर्षीय राजेश साहनी पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी। मृतक की पत्नी मीना की तहरीर पर पुलिस ने डूमरी गांव के नौ नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस का कहना है कि सोमवार को पुलिस ने सात आरोपियों डूमरी निवासी विकेश उर्फ विक्की बिंद, भुल्लू उर्फ भोलू बिंद, इंद्रदेव बिंद, मंटू बिंद, विशाल बिंद तथा दो नाबलिग आरोपियों को पकड़...