बलिया, मार्च 19 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सरयां गांव के राजेश साहनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामअवतार बिंद उर्फ अनुप समेत दो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में दो नाबालिगों समेत अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बारात में हुए विवाद को लेकर डूमरी गांव के युवकों ने शनिवार की रात सरयां निवासी 45 वर्षीय राजेश साहनी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी मीना की तहरीर पर पुलिस ने डूमरी गांव के नौ नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने छोड़हर गांव के पास से मुख्य आरोपी रामअवतार बिंद उर्फ अनुप तथा भीष्म बिंद उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल सात आर...