बिहारशरीफ, जून 12 -- मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में 2 युवकों की गयी थी जान सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव के पास एसएच 78, सरमेरा-बिहटा मार्ग पर मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी। तीसरा गंभीर रूप से जख्मी था। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था। बुधवार की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक धनावांडीह गांव निवासी भासो चौधरी का पुत्र शिवदानी चौधरी है। दो युवकों की मौत से पहले से ही गम के सागर में डूबे धनावांडीह गांव में मातम पसर गया है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...