बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- सरमेरा में 500 क्विंटल रबी बीज का वितरण शुरू, उमड़ी भीड़ चना, मसूर और मटर का बीज दिया जा रहा किसानों को फोटो : सरमेरा बीज : सरमेरा ई किसान भवन में सोमवार को रबी बीज लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़। सरमेरा, निज संवाददाता। जिले सुदूरवर्ती दलहन उत्पादन के लिए मशहूर सरमेरा प्रखंड में रबी दलहनी फसलों के रिकॉर्ड उत्पादन के लिए कृषि विभाग की तरफ से किसानों को अनुदानित दर पर बीज दिया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिक पैदावार वाले बीज किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानी भूषण ने बताया की किसानों को 500 क्विंटल बीज दिया जाएगा। 200 क्विंटल चना, 200 क्विंटल मसूर 100 क्विंटल मटर का बीज बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि काफी भीड़ होने से बीज बांटने में परेशानी हो रही है। किसानों को इ...