बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत और दूसरा युवक जख्मी हो गया। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी अवधेश महतो के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार थे। जबकि, जख्मी युवक सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी विपिन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। राहगीरों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर एसएच 78 से जा रहे थे। इसी दौरान बढ़िया गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गयी। इसके कारण मुकेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, अमित कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक को सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गय...