बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों में दो हजार 600 स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। इसके लिए दो हजार बिजली खंभे को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही तीन चौक पर हाईमास्क लाइट लगायी जाएगी। इसका सर्वे होने के बाद इन योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में तीन जगहों पर हाई मास्क लाइट लगायी जानी है। इसके लिए सरमेरा से पटना की ओर जाने वाली तीनमुहानी और थाना चौक का चयन किया गया है। एक स्थान का चयन करने पर विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही इसका निर्णय हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...