बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पीपल के पेड़ को काट दिया। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण देवकांत सिंह ने बताया कि गांव के लोग इस पीपल वृक्ष की नियमित रूप से पूजा-पाठ करते थे। लेकिन, बदमाशों ने रात के अंधेरे में कटिंग मशीन से इसे काट डाला। जब वे सुबह रोज की तरह अपने घर से बाहर निकले, तो देखा कि पीपल का पेड़ कटा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को दी। ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...