बिहारशरीफ, मई 23 -- सरमेरा में पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन 2 तक करें दावा आपत्ति, 4 को होगा अंतिम प्रकाशन सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की ससौर, हुसैना एवं नगर पंचायत सरमेरा पैक्स के चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में हो गया। प्रखंड कार्यालय व संबंधित पैक्स गोदामों पर इसे चिपका दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि सरमेरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पैक्स का आम चुनाव नहीं कराया जा सका था। अब बिहार राज्य निर्वाचन प्रधिकार के द्वारा चुनाव कराने की घोषणा के बाद कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति दाखिल करने की अवधि 23 मई से 2 जून तक है। 4 जून को दावा-आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होने बताया कि हुसैना पैक्स में 970...