बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- सरमेरा, निज संवादाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में बाढ़ आपदा और बचाव पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन वितरण और इसमें आ रही तकनीकी त्रुटियों के साथ ही बिजली विभाग द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की चर्चा व समीक्षा की जाएगी। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि बैठक की सूचना संबंधित अधिकारियों, सदस्यों व प्रतिनिधियों को दी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...