बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- सरमेरा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, तो रहुई अंचल में सीओ को घेरा सरमेरा-मोकामा सड़क के किनारे की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण रहने की वजह से हमेशा लग रहतवा था जाम रहुई में आधे-अधूरे लोगों को अतिक्रमण मुक्त करने की नोटिस मिलने पर नाराज लोगों ने सीओ को घेरा फोटो : सरमेरा अतिक्रमण : सरमेरा-मोकामा मुख्य सड़क के किनारे की भूमि को शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराते अधिकारी व अन्य। रहुई अतिक्रमण : रहुई अंचल कार्यालय के पास आधे-अधूरे लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराने की नोटिस मिलने से नाराज लोग। बिहारशरीफ/सरमेरा, निज संवाददाता। सरमेरा-मोकामा मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार व थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने अभिया...