बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- सरमेरा बाजार में सड़क पर जलजमाव, 10 हजार लोग हो रहे परेशान बच्चों को स्कूल आने जाने में हो रही परेशानी, बीमारी होने का सता रहा डर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या होती जा रही विकराल पइन से अतिक्रमण हटाकर नाला बनाने की लोग कर रहे मांग फोटो : सरमेरा बाजार : सरमेरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में सड़क पर फैला नाला का गंदा पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार की सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। यहां की 10 हजार आबादी इस समस्या से जूझ रही है। बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार नहीं जा पा रही हैं। लोगों को संक्रामक बीमारी होने का डर सता रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या और विकराल होती जा रही है। पइन से अतिक्रमण नहीं हाटए जाने व नाला निर्माण नहीं ...