बिहारशरीफ, मई 10 -- सरमेरा बस स्टैंड: पानी न यात्री शेड, प्याऊ से लोग बुझा रहे प्यास सरमेरा बस स्टैंड में बना शौचालय दो साल से बेकार बच्चों और महिलाओं को हो रही सबसे अधिक परेशानी पटना, बिहारशरीफ के अलावा मोकामा के लिए खुलती हैं 30 बसें फोटो : सरमेरा बस : सरमेरा बस पड़ाव के पास नए बने शौचालय में दो माह से लटका ताला। सरमेरा, निज संवाददाता। सरमेरा बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का अभाव है। बस स्टैंड में बना शौचालय दो साल से बेकार पड़ा हुआ है। काफी जर्जर हो चुका है। इस कारण यह उपयोग करने लायक नहीं है। इतना ही नहीं स्टैंड में पानी और यात्री शेड भी नहीं है। भीषण गर्मी में पानी के लिए यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। हालांकि, बस स्टैंड के पास नगर पंचायत प्रशासन ने लोगों के लिए प्याऊ लगाया है। उसी से यात्री अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ये सब सुविधाएं नहीं ...