बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- सरमेरा, निज संवाददाता। विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार की अनुशंसा पर सरमेरा बस पड़ाव में लगे चापाकल को बनाया गया। ताकि, यात्रियों को इसका लाभ मिले। लेकिन, दो दिनों में ही यह चापाकल खराब हो गया। यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने डीएम शशांक शुभंकर से इस चापाकल को अच्छे से बनवाने की मांग की है। साथ ही इसे बनवाने में हुई अनियमितता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...