बिहारशरीफ, जून 8 -- सरमेरा बरबीघा रोड में गड्ढों की भरमार, चलना हुआ मुश्किल फोटो : सरेमरा रोड : सरमेरा बरबीघा रोड में बना गड्ढा। सरमेरा, निज संवाददाता। बरबीघा सरमेरा रोड में बभनीमा गांव के पास सड़क पर सालों से दर्जनों बड़े गड्ढे हैं। इससे वाहनों को चलाने में काफी परेशानी होती है। दर्जनों बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। आम यात्रियों को भी काफी समस्या हो रही है। गड्ढा के चलते उस जगह कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। इस गड्ढे को ठीक करने के लिए एनएच के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों द्वारा उदासीनता के कारण स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों में काफी आक्रोश है। प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार से तत्काल जनहित में रोड को दुरुस्त करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...