बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- सरमेरा प्रखंड आवास : 25 में से 23 क्वार्टर खंडहर, कई के नामोनिशान तक खत्म आवास नहीं होने प्रखंड के कर्मियों को 36 किलोमीटर दूरे से आने की मजबूरी सरमेरा में 68 साल पहले बनाया गया था प्रखंड व अंचल के कर्मियों के लिए आवास कई भवनों पर उग आए हैं पेड़ पौधे, कर्मियों को हो रही परेशानी बारिश व जाड़ा के दिनों में समय पर पहुंचना होता है मुश्किल फोटो : सरेमरा क्वार्टर : सरमेरा प्रखंड परिसर में खंडहर बना क्वार्टर। सरमेरा, निज संवाददाता। नालंदा जिला में आजादी के नौ साल बाद दो अक्टूबर 1956 को सरमेरा प्रखंड अस्तित्व में आया था। उसी समय प्रखंड कार्यालय व अधिकारियों और कर्मियों के रहने के लिए 25 भवन बनाए गए थे। प्रखंड परिसर में बीडीओ के आवास के अलावा नौ आवास चपरासियों के लिए, तो 15 क्वार्टर कर्मचारियों, किरानियों, सुपरवाइजर व कर्मियो...