बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सन्नी कुमार ने सोमवार को बताया कि सरमेरा बाजार को आकर्षक बनाया जाएगा। मुख्य ग्रामीण बाजार पथ को थाना चौक से गांव तक दो लेने की सड़क बनायी जाएगी। बीच में डिवाइडर भी होगा। इसपर आकर्षक लाइट लगाए जाएंगे। इसे लेकर योजना पर अधिकारी से विचार विमर्श जारी है। बजट की राशि मिलते ही इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...