बिहारशरीफ, जून 1 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की कुल आठ पंचायतों में से सिर्फ दो में ही पंचायत सचिव की तैनाती है। इन्हीं दोनों पंचायत सचिव के जिम्मे चार-चार पंचायत का कार्यभार है। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि कई पंचायत सचिव सेवानिवृत हो चुके हैं। उनके स्थान पर अभी तक कोई पंचायत सचिव की तैनाती नहीं हुई है। इस संबंध में डीएम को लिखा गया है। वहां से पंचायत सचिव के मिलते ही रिक्त पंचायतों में उनकी तैनाती कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...