बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में 52 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं। जबकि, 18 केंद्र पास के स्कूल भवन में तथा चार अन्य सरकारी सामुदायिक भवनों में चल रहे हैं। सीडीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि 43 केंद्र ही अपने भवन में चल रहे हैं। प्रखंड में कुल 117 केंद्र चल रहे हैं। इनके लिए जमीन तलाश कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...