बिहारशरीफ, जून 4 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के ससौर, हुसेना और नगर पंचायत पैक्स सरमेरा में होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। तीनों पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि मतदाता सूची को संबंधित सभी पैक्स कार्यालयों और प्रखंड कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है। मतदाता सूची जारी होने के साथ ही अब चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। इससे इन तीनों पैक्स में नए नेतृत्व का चुनाव संभव हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...