बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- सरमेरा-इसुआ पथ 7 किमी में 84 गड्ढे, चलना हुआ दुश्वार 6.23 करोड़ से कुछ माह पहले बनाया गया था 7 किलोमीटर पथ गड्ढों में जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी, बाइक सवार गिरकर हो रहे चोटिल फोटो : सरमेरा पथ : सरमेरा भाया चेरो इसुआ पथ में बने गड्ढे व उसमें जमा पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। कुछ माह पहहे ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा छह करोड़ 23 लाख रुपए से सात किलोमीटर लंबा सरमेरा भाया चेरो इसुआ पथ का निर्माण कराया गया था। लेकिन, घटिया निर्माण के चलते कुछ ही माह में यह सड़क ध्वस्त हो गयी है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। इनमें से 84 गड्ढे तो काफी खतरनाक हैं। इसमें गिरकर दर्जनों बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। इन गड्ढों में पानी भरने के बाद यह और खतरनाक हो जाता है। इस पथ में थाना से आगे जहां एनएच 33 से इसुआ की ओर सड़क जाती है। वहां पा...