हजारीबाग, अगस्त 15 -- हजारीबाग। प्रतिनिधि केसुरा गांव स्थित सरमाउंट पब्लिक स्कूल में 14 अगस्त को बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से अलग-अलग प्रकार की स्वादिष्ट व्यंजन बनाए एवं हाथ से बने हुए कुछ कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया। जिसे खरीद कर अभिभावक अपने घर ले गए एवं स्वादिष्ट व्यंजनों को खाकर बच्चों एवं अभिभावकों ने स्वाद का आनंद उठाया। प्रबंध निदेशिका श्वेता प्रसाद ने बताया की हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष बाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के लिए बच्चों को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए विद्यालय में ही ट्रेनिंग दी जाती है। इससे न सिर्फ बच्चों को स्वाद मिलता है बल्कि उन्हें शुद्ध और पौष्टिक आहार भी मिलता है। अभिभावक बच्चों के द्वारा बनाए गए वस्तुओं से बहुत ही भावुक और खुश ह...