मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरमस्तपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने एलआईसी एजेंट, मिस्त्री और किसान के घरों से नगद सहित करीब आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली। चोर घर के पीछे से घुसकर तला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एलआईसी एजेंट पवन कुमार सिंह के घर से वाहन खरीदने के लिए रखे नगद साढ़े तीन लाख रुपये और डेढ़ लाख के आभूषण उड़ाए। जितेंद्र कुमार के घर से करीब सवा लाख के आभूषण, विकास कुमार के घर से से करीब पचास हजार और जितेंद्र कुमार राय के घर से डेढ़ लाख के आभूषण चुराए गए। पीड़ितों ने सकरा पुलिस को सूचना दी। वहीं दो संदिग्धों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया है। सकरा थानाध्यक्ष सुखबिंदर ने बताया कि पकड़े गए दो संदिग्धों से पूछताछ और चोरी की घटनाओं की छानबी...