घाटशिला, नवम्बर 12 -- पोटका। पोटका प्रखंड की सरमंदा पत्थर खदान (स्टोन माइंस) में बीते मंगलवार को हाइवा वाहन से दबकर मरे टुकलू सरदार के परिजनों व सैंकड़ों ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग लेकर बुधवार को धरना दिया। धरना का नेतृत्व मृतक के पिता सुकु सरदार, ग्राम प्रधान कमल रंजन सरदार कर रहे थे। मौके पर सुकु सरदार ने कहा कि मेरा पुत्र टुकलू सरमंदा पत्थर खदान में काम करता था। टुकलू ही अपनी मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के दिन हुए दुर्घटना की सूचना हमें देर से दिया गया। उन्होंने शुरुआत में बतौर मुआवजा 30 लाख रुपए की मांग माइंस मालिक के प्रतिनिधि से किया। धरना चार घंटे तक चला। इस दौरान ग्रामीणों के सूचना पर क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, पंचायत की मुखिया पानो सरदार, आनंद दास, ग्राम प्रधान अमल रंजन सरदार, थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू भी...