रांची, दिसम्बर 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया सोदे पथ पर स्थित सरबो घाटी में रविवार की सुबह एक फेवर ब्लॉक से लदा बारह चक्का ट्रक अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संबंध में बताया गया है कि रांची से प सिंहभूम के गुवा के लिए फेवर ब्लॉक से लदा टूक अपने गंतब्य के लिए निकला था। इस दौरान सरबो घाटी के घुमाउदार सड़क पर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उतर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जबकि इस दौरान चालक को कोई गम्भीर चोट नहीं लगी, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...