सहरसा, नवम्बर 26 -- कहरा, एक संवाददाता। अगहन विवाह पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा योगीराज परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के 232 वें जन्मोत्सव सह महापरिनिर्वाण दिवस पर सरबा सद्भावना यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत बनगांव स्थित गोसाईं जी कुटी परिसर में पंचोपचार पूजा और महाआरती के साथ हुई। पंडित पवन कुमार झा, पंडित नुनुजी, पंडित नवीन खा, पंडित राजेन्द्र बाबा एवं पंडित राघव ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच पूजा सम्पन्न कराई। मुख्य अतिथि के रूप में सहरसा नगर निगम की महापौर बैन प्रिया, अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ अरुण खा, उप मुख्य पार्षद रूपेश कामत, मिशन अध्यक्ष धनंजय झा और रमण कुमार झा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रथयात्रा को रवाना किया। रथ पर गोस्वामी की तस्वीर एवं ध्वज थे स्थापित: आकर्षक ढंग से सजाए गए रथ प...