बिहारशरीफ, मई 7 -- सरबदही पीएसएस से 9 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित अस्थावां, निज संवाददाता। 132 केवी अस्थावां-नालंदा संचरण लाइन में मेंटेनेंस का कार्य होगा। इस कारण आठ से 10 मई तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 33 केवी गिलानी फीडर से जुड़े सरबदही पीएसएस (पावर सब स्टेशन) से विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इस वजह से 11 केवी बहादी बिगहा तथा 11केवी अस्थावां- टू की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी। नालंदा संचरण अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण सरबदही, माजिदपुर, कोरियाव, बहादीबिगहा, अमरती बिगहा, फगु बिगहा गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...