अलीगढ़, मई 26 -- फोटो.. गर्मी में पानी की किल्लत पर सरफेस वाटर के प्रोजेक्ट की आती है याद सीजन खत्म होने के बाद दफन हो जाती है फाइल, सात साल से चल रही कवायद जवां नगर से शहर में पानी लाने की नगर आयुक्त ने फिर शुरू किए प्रयास अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता महानगर में पानी की किल्लत को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को हैबिटेट सेंटर में समीक्षा की। जलकल विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि पानी संकट भविष्य में दूर करना है और भूगर्भ जल बचाना है तो सरफेस वाटर शहर में लाना होगा। सरफेस वाटर को लेकर नगर आयुक्त ने खाका खींचा है। हालांकि गर्मी में पेयजल संकट पर ही सरफेस वाटर पर बात होती है इसके बाद फाइल बंद हो जाती है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के प्रभारी महाप्रबंधक जल सुरेश चंद, सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार व अवर अभियं...