बागपत, अप्रैल 22 -- सरफाबाद गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट और पथराव तक पहुंच गई। इस घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाना चांदीनगर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरफाबाद निवासी वाजिद ने थाना चांदीनगर में दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी युवक गली से गुजर रहा था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वाजिद का आरोप है कि युवक ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर उनके घर पर पथराव किया। इस दौरान आरोपित हाथ में हथियार लिए हुए थे। पथराव और मारपीट में वाजिद और उनकी पत्नी जरीना घायल हो गए। पीड़ित ने थाना चांदीनगर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित...