मुरादाबाद, फरवरी 22 -- नगर के सरफराज सैफी को भारतीय किसान यूनियन मुलायम का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। शनिवार को मुरादाबाद क्षेत्र एवं कई अलग-अलग जगह से आए किसान नेताओं ने इकट्ठा होकर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा सरफराज सैफी को नियुक्ति पत्र दिया गया, साथ ही उन्हें फूल माला पहनाकर उनका संगठन की तरफ से स्वागत भी किया गया। भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की मौजूदगी में काफी मुद्दों को लेकर बात भी की और कई खाली पड़े पदों पर नियुक्ति भी की गई। नवनियुक्त मीडिया प्रभारी सरफराज सैफी ने संगठन के सभी किसानों और अपने साथ के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने मुझे इतना बड़ा पद देकर जि...