नई दिल्ली, जुलाई 21 -- घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ने अपनी कड़ी मेहनत से ऐसा कायापलट किया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। उन्होंने 2 महीने के भीतर ही 17 किलो वजन घटाया है। खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर जिम में भीतर की है। तस्वीर देखकर फैंस को यकीन नहीं हुआ कि सिर्फ 2 महीने में कोई खुद को ऐसे ट्रांसफॉर्म कर सकता है। कुछ तो पृथ्वी शॉ को सरफराज से सीखने की नसीहत दे रहे हैं। देखते ही देखते सरफराज की तस्वीर वायरल हो गई। तमाम लोग उनकी पहले की और अब की तस्वीर को साथ में लगाकर लिख रहे हैं कि यह वाकई अद्भुत है। सरफराज खान अपनी बैटिंग के लिए तो जाने जाते थे लेकिन फिटनेस के लिए नहीं। अब उन्होंने अपने जिद और जुनून से साबित किया है कि इरादे पक्के हों तो कुछ भी असंभव नहीं। ए...